दर्जनों उपनिरीक्षक निरीक्षक के पद हुए पदोन्नत कप्तान ने कंधे पर स्टाल लगाकर दी बधाई
(उप निरीक्षकों की इस तरक्की से उनके परिजनों,सगे संबंधियों तथा इष्ट मित्रों में हर्ष का माहौल )
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
गोण्डा । जनपद में तैनात एक दर्जन उप निरीक्षकों को प्रोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के पीआरओ राकेश कुमार सिंह का भी नाम शामिल है। सोमवार को विभाग द्वारा जारी की गई सूची में एस०आई० राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कटरा बाजार चितवन कुमार, चौकी प्रभारी भंभुआ वेद प्रकाश शुक्ल, नबाबगंज थानाध्यक्ष टी०पी० सिंह सहित 12 उपनिरीक्षकों को इंस्पेक्टर के ओहदे से नवाजा गया। उप निरीक्षकों की इस तरक्की से उनके परिजनों,सगे संबंधियों तथा इष्ट मित्रों में हर्ष का माहौल है। वहीँ खुशी के इस मौके पर लोगो द्वारा एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।