पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर टेंट बुकिंग की रकम दिलाने की लगाई गुहार
क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम कंजेमऊ निवासी शिवपूजन यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर टेंट बुकिंग की रकम दिलाने की मांग की है।
तहरीर में पीड़ित शिवपूजन द्वारा कहा गया है कि कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत महाराजगंज चौराहे पर उसकी टेंट हाउस की दुकान है। बीते मई माह में ग्राम कुर्था निवासी एक व्यक्ति के पुत्र का तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें वह उसका 35000 रुपये में टेंट आदि बुक कराकर ले गया था। वापसी में उसने मात्र 5000 रुपये देकर शेष एक दो दिन में देने की बात कही थी। तब से वह कोई न कोई बहाना बताकर उसे टालता रहा। बीते शनिवार को रुपये मांगने पर उसने गाली व जान से मारकर सरयू नदी में फेंकने की धमकी देते हुये रुपये देने से मना कर दिया है। पीड़ित ने उक्त सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी कोतवाल अमर सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है, लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।