*विधायक रोमी साहनी ने लगाया जनता दरबार और सुनी समस्याएं, आवास एवं गांवों में पहुंचकर दी 100000 एक लाख रूपए की मदद*
विधायक रोमी साहनी क्षेत्र के ग्राम सुरजनपुर में गीता देवी पत्नी मनोज कुमार के घर पहुंचे, गीता देवी के घर गैस सिलेंडर फटने से घर का सारा सामान जल गया था, विधायक ने अग्निपीडित गीता देवी को *10000 दस हजार रूपए* की नगद आर्थिक सहायता दी, और आवास दिलाने का आश्वासन दिया, सुरेंद्र को दिए *10000 दस हजार रूपए,* शिवकुमार को दिए *10000 दस हजार,* आनंद प्रसाद को दिए 5000 पांच हजार रूपए, ग्राम कांप की लज्जावती पत्नी ताराचन्द को इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी 5000 पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता, भगवानदीन को 2 दो हजार, मोतीलाल पुत्र हुलसी ग्राम एलनगंज को 2 दो हजार रूपए दिए, कामता प्रसाद पुत्र छोटे लाल ग्राम एलनगंज को 2 दो हजार, राधे श्याम पुत्र नत्थू को इलाज कराने के लिए दिए 2 दो हजार, प्रीति देवी पत्नी राकेश ग्राम कुकहापुर को विधायक ने दिए 2 दो हजार रुपए, रामपाल पुत्र मथुरा प्रसाद ग्राम राजपुर ग्रामसभा भानपुर को इलाज के लिए दिए 2 दो हजार रूपए, नसरीन बानो को ईलाज के लिए दिए 2 दो हजार रूपए,विजय शुक्ला ग्राम