बागेश्वर

बागेश्वर में शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया।एनसीसी के कैडेटों और स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। वही जिलाप्रशाशन द्वारा सुबह आठ बजे से क्रॉस कंट्री रेस, शहीदों को श्रद्धांजलि, जिलाप्रशासन द्वारा शहीदों के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर जिपं अध्यक्ष बसंती देव और जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा सम्मानित किया गया।जिसके बाद स्कूली छात्रों और कैडेटों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद नुमाइश खेत स्थित स्वराज भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । वही कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों और छात्रों द्वारा देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर शहीदों की याद में भावपूर्ण नाट्य मंचन किया गया। इस दौरान मौजूद सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और मौजूद लोग उनकी प्रस्तुति से भावविभोर हो गए।वही सैनिक के घर छुट्टी आने से छुट्टी से वापस जाने पर युद्ध मे आतंकवादियों से लोहा लेते हुए तिरंगे की शान रखते हुए आतंकियों को ढेर करते हुए शहीद होने के नाट्य मंचन द्वारा सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान जिपं अध्यक्ष बसंती देव, जिलाधिकारी रीना जोशी,द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए शहीदों के योगदान को याद कर देश हित कोसर्वोपरि रखने की अपील की गई।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लाक प्रमुख बागेश्वर, पुष्पा देवी, गरुड़ प्रमुख हेमा बिष्ट, कपकोट के प्रमुख गोविन्द सिंह दानूपुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण,सीडीओ संजय सिंह,सैनिक कल्याण अधिकारी, रणजीत सेठ, अपर जिलाधिकारी सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि वृक्ष तहसीलदार, दीपिका आर्या,प्रेमी किशन सिंह मलड़ा,सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी,रमेश चन्द्र तिवारी, आर्मीकैंटीन प्रबंधक हानरी केप्टन हरीश मेहरा , व्यवसाई नरेंद्र खेतवाल,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बागेश्वर से गोविन्द सिंह की रिपोर्ट।जल्दी भेज दीजिएगा srplz जल्दी भेज दीजिए।सादर

Related posts

Leave a Comment