पुस्तक के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित।
जयप्रकाश वर्मा
करमा, सोनभद्।
स्थानीय विकासखंड के न्याय पंचायत पापी अंतर्गत आने वाले 8 जूनियर हाई स्कूल व 21 प्राथमिक परिषदीय विद्यालय संचालित है ।विद्यालयों में बच्चों को अभी नई पुस्तक नहीं मिल पाई है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होने लगी है ।
बता दें कि स्थानीय क्षेत्र के न्याय पंचायत पाँपी अंतर्गत संचालितआठ पूर्व माध्यमिक विद्यालय व 21 प्राथमिक परिषदीय विद्यालय संचालित है। विद्यालय तो खोल दिया गया परंतु अभी तक विभाग से बच्चों को पढ़ने के लिए पुस्तक नहीं मिल पाई है जिससे बच्चों की पढ़ाई पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है प्राथमिक विद्यालय केकराही के प्रधानाध्यापिका फरहा दीवा ने बताया की नई किताब अभी नहीं आई है बच्चों को पुरानी जमा की गई किताबों से पढ़ाया जा रहा है। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराही के प्रधानाध्यापिका भगवानी देवी ने भी बताया कि अभी तक बच्चों को पुरानी किताबें से, जो उनके विद्यालय के पास हुए बच्चों द्वारा जमा कराई गई थी उसी किताब को देकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कुछ किताबें तो फट भी गई है लेकिन किसी तरह से काम चलाया जा रहा है ।तब तक की नई पुस्तक बच्चों को नहीं मिल जाती इसी से पढाया जयेगा।अभिभावक रामसिंगा,पप्पू,सियाराम,राम नाथ जगदीश,बहादुर ,मन्नू आदि लोगो ने जिला अधिकारी का ध्यानआ कृष्ट कराते हुए बच्चों को अबिलम्ब पुस्तक देने की मांग की है ।इस संदर्भ में जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी हरिबंश कुमार ने बताया कि पुरानी किताबो से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है इसी हप्ते पुस्तक आ जायेगी तो वितरित कर दिया जयेगा।