जाली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश तीन शातिर गिरफ्तार

जाली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश तीन शातिर गिरफ्तार

 

वहीं भारी मात्रा में असली व नकली नोट सहित जाली नोट बनाने के तमाम उपकरण बरामद भेजा जेल

हिंदी दैनिक दि ग्राम टुडे

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जाली नोटो के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। जिसमें थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम को जाली नोट बनाने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के मागदर्शन में आज दिनांक 14.02.2023 को नकली नोट बनाने वाले 03 अभियुक्तों- 01. नरसिंह नारायण शर्मा, 02. दिलीप कुमार तिवारी, 03. ननके शर्मा को गोण्डा उतरौला मार्ग से हवलदार पुरवा की ओर जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के पास से जाली नोट बनाने के उपकरण एक अदद प्रिन्टर, दो अदद डाई जैसी शीशे की प्लेट व पांच पाँच सौ रूपये के जाली नोट कुल 5,90,000/- रूपये व पाँच सौ के असली नोट कुल 95000/- रूपये नकद व एक अदद सूटकेस जिसके अन्दर आठ गड्डी नोट बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है

Related posts

Leave a Comment