मिशन शक्ति अभियान के तहत मोती सिंह इण्टर कॉलेज में एण्टी रोमियों टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक।

मिशन शक्ति अभियान के तहत मोती सिंह इण्टर कॉलेज में एण्टी रोमियों टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक।

जयप्रकाश वर्मा

कर्मा,सोनभद्र।

शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं / बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान ‘‘मिशन शक्ति” अभियान के तहत एण्टी रोमियों टीम प्रभारी प्रगति तिवारी एवम थानाध्यक्ष राजेश सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के मोती सिंह इण्टर कॉलेज धौराहरा करमा सोनभद्र में महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों एवं नियमों तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कानूनी कार्रवाई के सम्बंध में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया गया । वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 पर दें जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके । इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आमजनमानस विशेषकर बालिकाओं एवं महिलाओं से सम्पर्क कर उनसे वार्ता की गयी तथा उन्हें विभिन्न सरकारी नम्बरों, कल्याणकारी योजनाओं एवं महिला सम्बंधित मामलों से निपटने हेतु जागरुक किया गया ।

Related posts

Leave a Comment