पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर / जिला नियंत्रण कक्ष (DCR), 112 का आकस्मिक निरीक्षण ।

पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर / जिला नियंत्रण कक्ष (DCR), 112 का आकस्मिक निरीक्षण ।

बागेश्वर।।

पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कर्मचारियों का सम्मेलन कर उनकी पारिवारिक विभागीय समस्या पूछी।कर्मचारियों को प्रतिदिन योगा ,पीटी, व्यायाम करने एवं नशे का प्रयोग ना करने और अपनी ड्यूटी का सही से निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।बैरिक, भोजनालय, एमटी कार्यालय व गैराज का निरीक्षण कर , फायर सर्विस वाहनों को स्टार्ट करा स्टोर में रखे आपदा उपकरणों को चैक किया गया। फायर अधिकारियों,कर्मचारियों को अग्निशमन मानसून सीजन के चलते आपदा राहत एवं बचाव कार्य हेतु सदैव तैयारी की दशा में रहने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी राणा द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष कार्यालय, डायल 112 तथा नगर क्षेत्र में लगे सी सी टी वी कैमरे के नियंत्रण कक्ष, वर्कशॉप एवं कार्यालयी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा वर्कशॉप के सामान को व्यवस्थित तरीके से रखे जाने तथा निष्प्रयोज्य सामग्री के निस्तारण हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार करने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

डीसीआर में मौजूद कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया ।वही उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।

बागेश्वर से गोविन्द सिंह की रिपोर्ट।

Related posts

Leave a Comment