महेवा गंज
शिव को जलाभिषेक कर लौट रहे कांवडियों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर।ट्रक लेकर ड्राइवर हुआ फरार।महेवा गंज पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा
गोला गोकर्णनाथ से भगवान शिव को कांवर चढ़ा लौट रहे कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर।तीन से चार कांवरियों को आई चोटें।सेमरी पुरवा के निवासी बताए जा रहे हैं कांवड़िए।
महेवा गंज में लगने वाली फल मण्डी के पास की घटना