*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश सभी अधिकारी पत्रकारों के फोन अवश्य रिसीव करें*
*लखनऊ ! MP, MLA की तरह ही पत्रकारों के भी फोन अवश्य रिसीव करें अधिकारी*
*लखनऊ:* यूपी के मुख्यमंत्री ने मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।सीएम ने कहा, “सारे अफसर MP, MLA की तरह ही पत्रकारों से भी बात करेंगे। उनके फोन उठाएंगे। अगर कहीं व्यस्त हैं और फोन नहीं उठाया तो वापस कॉल बैक करेंगे।”