*किसान के साथ दुर्व्यवहार को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन*

*किसान के साथ दुर्व्यवहार को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

-*कृषि निदेशक:- मेरे साथ साजिश रची जा रही है किसानों का कर रहा हूं सम्मान*

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर कृषि उपायुक्त कार्यालय में कृषि उपनिदेशक से मिलने के लिए दरवाजे पर पहले जूता चप्पल निकालकर अंदाजा है यह बात तो अटपटा लगता है। यह हकीकत है कि किसान अपनी समस्या लेकर निदेशक से मिलने पहुंचते हैं तो पहले दरवाजे पर जूता चप्पल निकालकर तब साहब से अपनी फरियाद करते हैं। गोंडा जनपद में पहला कार्यालय ऐसा देखा जा रहा है जहां पर अधिकारियों से मिलने के पहले दरवाजे पर जूता चप्पल निकालकर तब अंदर आना पड़ता है। किसान आनंद शुक्ला आहत होकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा था। ज्ञापन में आरोप लगाया कि कृषि उपनिदेशक शैलेंद्र कुमार शाही का कार्य व्यवहार ठीक नहीं है। आनंद शुक्ला एडवोकेट अपने चाचा प्रेमचंद शुक्ला जो सम्मान निधि भुगतान के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे थे तो कृषि उपनिदेशक उनके साथ सही व्यहवार से पेश नही आये। उन्होंने ज्ञापन में किसानो का सम्मान सुरक्षित रखने की बात कही है।

मीडिया से बात करते हुए कृषि उपनिदेशक शैलेंद्र कुमार शाही ने बताया कि सही काम करने में अधिकारियों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। हमारे यहां जो भी किसान आता है उसको सम्मान दिया जाता है, मैं तो जूता निकालकर ऑफिस के अंदर बैठता हूं मैंने किसी को मना नहीं किया है। आप जूता निकाल कर आएं किसी को निकालने की बात हमने नहीं कही है। कृषि अधिकारी के साथ हम एक टीम के तरीके से काम कर रहे हैं। हम किसानों के सेवक हैं वह मालिक है। सोच अपनी-अपनी है बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है।

विजुअल

*कृषि उपनिदेशक शैलेंद्र कुमार शाही की बाइट

Related posts

Leave a Comment