इटियाथोक पुलिस हुई फेल अज्ञात चोरों की मंडली खेल रहे हैं खेल एक रात में तीन घर को बनाया निशाना चरमरा उठी यहां की कानून व्यवस्था
रंजीत तिवारी
गोंडा इटियाथोक पुलिस की लापरवाही चोंरो को चोरी करने में दिलवा रही कामयाबी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदातो से लोग सहमे हुए हैं अब इसमें क्या कहूं स्थानीय पुलिस की लापरवाही या चोरों की खुली चुनौती क्षेत्र स्थित बकठोरवा गांव मे बीते रात अज्ञात चोंरो ने तीन घर को एक साथ निशाना बना कर दहशत का माहौल खड़ा कर दिया
गांव निवासिनी सुनीता पत्नी गेदालाल ने थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया है कि पति प्रदेश में रह कर मजदूरी कर रहा है जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 7 हजार नगद सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिए
वहीं दूसरी ओर बगल की रहने वाली ननकुन्ना पत्नी सुदामा ने पुलिस को दिए गये तहरीर में बताया है कि वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां गयी थी घर में उसका पुत्र मौजूद था पीड़िता ने बताया कि उसके मुख्य दरवाजे से घुस कर चोरों ने सत्ताइस सौ नगदी सहित मोबाइल पर हाथ साफ कर दी
इसी तरह रुखशाना पत्नी आशिक अली जो गांव की ही निवासिनी है जिसने थाने पर लिखित तहरीर देकर कहा है बीती रात चोरों ने हमारे घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमें नौ हजार नगद समेत कीमती जेवर उठा ले गये
इस बाबत जब थाने के प्रभारी निरीक्षक से बात करनी तो फोन रिसीव नहीं किया गया वहीं जब एसपी महोदय से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है आगे की कार्यवाही की जा रही है