बेखौफ चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर की चोरी
मिड डे मिल के खाद्यान्न सहित अन्य सामग्री उठा ले गये चोर
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश ना लगाये जाने से बेखौफ चोरों द्वारा आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है। आलम यह है कि अब घरों को छोड़कर स्कूलों का ताला तोड़ा जा रहा है। स्कूल में चोरी का एक ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कंजेमऊ का सामने आया है। जो पुलिस की निरंकुश कार्यशैली को सवालिया कटघरे में खड़ा कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के संबंध में स्कूल की प्रधानाध्यापिका शिल्पा देवी ने कोतवाली कर्नलगंज में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि बीते रविवार- सोमवार की रात को चोर द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर स्कूल से एमडीएम के बर्तन, दो भगोना, तावा, परात, दो गैस सिलेण्डर (1 भरा +1 खाली), बाल्टी,2 थाली,2 भगोना ढक्कन और 50 किलो चावल व 50 किलो गेहूं चोर उठा ले गए हैं।प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि जब वह सोमवार को सुबह 8:40 पर स्कूल पहुंची तब चोरी की घटना की जानकारी हुई। जिससे उन्होनें उक्त संबंध में पुलिस को तहरीर दिया है।