घर से निकला पच्चीस वर्षीय युवक लापता

घर से निकला पच्चीस वर्षीय युवक लापता

पीड़ित पिता ने गुमशुदगी दर्ज करने के संबंध में चचरी चौकी में दी तहरीर

रंजीत तिवारी

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के चचरी चौकी के अन्तर्गत ग्राम गौरा सिंहनापुर के मजरा मुंजही में सोमवार की सुबह घर से किसी काम से निकला युवक लापता हो गया। जिसे काफी तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित पिता ने गुमशुदगी दर्ज करने के संबंध में चचरी चौकी में तहरीर दी है।

बलिहारी गौतम निवासी ग्राम मुंजही गौरा सिंहनापुर ने दी गई तहरीर में कहा है कि उसका पच्चीस वर्षीय पुत्र बृजेश जिसका दिमागी संतुलन ठीक नही है। मेंटल किस्म का है। जो दिनांक 13.02.2023 सोमवार की सुबह 10 बजे घर से निकला था और अभी तक लौटकर नही आया। आसपास के कई जगहों व रिश्तेदारी में फोन करके पता लगाया गया किंतु किसी जगह कोई पता नही लग पाया है। परिजनों के मुताबिक पिछले कई महीनों से उसका स्वास्थ्य खराब बताया जा रहा है और घण्टे दो घंटे में बृजेश को झटके आते हैं और वह बेहोश हो जाता है। जिससे पीड़ित पिता ने स्थानीय चौकी में युवक की गुमशुदगी दर्ज करके पता लगाने हेतु सूचना दी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक गुमशुदगी दर्ज नही की गई थी। वहीं इस संबंध में जब जानकारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Related posts

Leave a Comment