पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल भगौती।
जयप्रकाश वर्मा
करमा/सोनभद्र।
विकाश खण्ड करमा अन्तर्गत
रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल केडिया भगौती में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि , रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को नन्हें मुन्हें बच्चों नें याद कर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया वही प्रधानाचार्य आलोक पाण्डेय नें कहा कि बड़ा ही दुखद दिन था वो जिस दिन हमारे 40 जवान शहीद हो गये थे शत शत नमन करता हूँ श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ उक्त अवसर पर शिवम पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, काब्या सिंह, संजना गुप्ता, रोशनी गिरी, जितेंद्र शुक्ल, आरती, बैश्णवी सिंह, शैफाली गुप्ता,रोनिका शर्मा, गुंजन दूबे सहित समस्त शिक्षक, शिक्षिकाए, छात्र छात्राएं परिचारक बंधू उपस्थित रहे!