पत्रकार संघ के महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी की माता की हुई निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर तो वही राजनेताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

पत्रकार संघ के महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी की माता की हुई निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर तो वही राजनेताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

 

 

वही वैदिक रीति रिवाजों से श्री अयोध्या के सरयू तट पर संपन्न हुआ अंतिम संस्कार

 

 

रंजीत तिवारी

 

 

गोंडा जिले के वरिष्ठ पत्रकार व पत्रकार संघ के महामंत्री शिव कुमार द्विवेदी की माता श्रीमती अनंत देवी का सोमवार की रात्रि में देहावसान हो गया।श्री द्विवेदी की माता काफी दिनो से गंभीर रोग से पीड़ित थी उनका इलाज लखनऊ के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल की देखभाल में कई महीनो से चल रहा था,काफी प्रयासों एवम उपचार के बाद वो अपने जिंदगी की जंग हार गई।उनका अंतिम संस्कार वैदिक रीति रिवाजों से श्री अयोध्या के सरयू तट पर संपन्न हुआ।उनकी माता अपने पीछे पूरा परिवार तीन पुत्र मनोज द्विवेदी प्रधान,शिव कुमार द्विवेदी,अवधेश द्विवेदी लोक निर्माण विभाग एवम एक पुत्री एवम पौत्र पौत्रियो को छोड़ गई है। उस शोकाकुल परिवार को जनपद के राजनेताओं कैंसर गंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह,गोंडा सांसद कीर्तिवर्दन सिंह राजा भैया, सदर विधायक प्रतीक भूषण सरन सिंह,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बमबम,पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी,चेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र,वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत तिवारी,आदि कई नेताओं ,एवमजनपद के अधिकारियों ,पत्रकार साथियों ने फोन एवम सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related posts

Leave a Comment