मुख्य शिक्षा अधिकारी सभागार में भारत स्काउट गाइड की एक आवश्यकीय बैठक जिला अध्यक्ष तारा सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें Covial-19 के बाद स्काउट गाइड को सुचारु रूप से संचालित करने पर चर्चा की गई। जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गए।
1- स्काउट मास्टर / गाइड कैप्टन का जल्द से जल्द प्रशिक्षण शिविर आयोजित करा जायेगा।
प्रथम सोपान व द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन संकुल स्तर पर आयोजित किया जायेगा,
तृतीय सोपान व राज्य-पुरुस्कार का शिविर जनपद स्तर पर प्रादेशिक संस्था के आदेशानुसार आयोजित किए जायेग
इस अवसर पर जिला कमिश्नर स्काउट दीप जोशी, पूर्व जिला सचिव गिरीश पोडे, जिला आयुक्त गाइड प्रेमा भट्ट, OTC भुवन डसीला, जिला उपाध्यक्ष नंदन अलमिया, दलाल सचिव “रुड – देवेन्द्र नेहा, जिला सह सचिव- दीपा जोशी, मंजू होलरिया में आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव लक्ष्मण कोरंगा व DOC राजेन्द्र पूना ने किया।
ане (लक्ष्मण सिंह कोरंगा ) जिला सचिव उत्तराखण्ड भारत स्काउट/गाइड जनपद
बागेश्वर से-,गोविन्द सिंह की रिपोर्ट।