भ्रष्ट प्रधान के भ्रष्टाचारी आई सामने ग्राम प्रधान वा सेक्रेटरी योगी बाबा के मसूबाे फेर रहे हैं पानी सरकारी पैसों से भर रहे हैं अपनी जेब

भ्रष्ट प्रधान के भ्रष्टाचारी आई सामने ग्राम प्रधान वा सेक्रेटरी योगी बाबा के मसूबाे फेर रहे हैं पानी सरकारी पैसों से भर रहे हैं अपनी जेब

 

शिवपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसल्लम पुर से भ्रष्टाचारी की बड़ी खबर निकलकर आ रही है कि यहां पर बिना खुदाई के प्रधान रूमान अली ने निकाल लिए पूरे पैसे जिसकी लागत ग्रामीणों ने आठ लाख बताया है तो वही दूसरी ओर रिपेयरिंग के नाम पर खड़ंजा का निर्माण खड़ा करके पुराना ईटा लगवा दिया जिससे ग्रामीण में काफी आक्रोश है जहां यूपीए सरकार गांव के विकास को लेकर पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत गांव में पैसे का भरपूर दुरुपयोग देखने को मिल रहा है ऐसे ही एक दूसरा मामला भी सामने आया है की एक नाले की खुदाई जिसकी लागत करीबन 700000 रुपए है उसके भी धांधली देखी जा सकती है जितना पैसा बजट में आया हुआ है उतना शायद उसमें नहीं लगा ग्रामीण ने ग्राम प्रधान की खोल दी और आखिर ऐसे ग्राम स्थानों पर कब कसेगा बाबा योगी का शिकंजा जो ग्राम विकास अंतर्गत गांव में होने वाले विकास के पैसों से भरपूर अपनी जेब ऐसे में कैसे संभव है गांव का विकास अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद ऐसे भ्रष्ट ग्राम प्रधान व संबंधित प्रशासन पर क्या कार्यवाही होती है प्रधान से लेकर रफा दफा कर देते हैं

Related posts

Leave a Comment