*गोंडा में पिस्टल से दिनदहाड़े हत्या*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
*बड़ी खबर है गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र से है जहां छपिया थाना छेत्र के तांबे पुर गांव में प्रधान प्रतिनिधि की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं परिजनों ने विक्की वर्मा के नाम के युवक की हत्यारे की पहचान की है*
Bo
*पूरा मामला छपिया थाना छेत्र के ग्राम सभा तांबे पुर का बताया जा रहा है जहां दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ भोलू सिंह के पिता के पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन हुआ था वहीं बाग में खड़े विक्की वर्मा नाम के व्यक्ति ने कुछ देर घात लगाए खड़े हुए थे हवन का कार्य हो रहा था कि पीछे से आकर विक्की वर्मा ने आकर दुर्गेस सिंह पर पिस्टल से हमला कर दिया और हमले मे मौक़े पर ही दुर्गेश सिंह की मौत हो गई*
*हवन कार्य हो रहा था कि गोली की तड़तड़ाहट से लोगों में अफरा तफरी मच गई पल भर में ही खुशी का माहौल गम में बदल गया वहीं घतना को लेकर लोगों में रोस व्याप्ति है लोग कार्यवाहीं कि मांग कर रहे हैं अब देखना यह है कि गोंडा की छपिया पुलिस हत्यारे की पहचान के बाद भी क्या सच को सामने लाने की हिम्मत कर पाएगी वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व एडिशनल एसपी शिवराज एवं भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए*
*सूत्रों मुताबिक ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामसभा तांबे पुर में कुछ दंगाई बवाल हो गए थे जिसमे प्रधान प्रतिनिधि दूर्गेश सिंह का हाथ बताया जा रहा था लोग संभावना लगा रहे हैं कि उसी घटना को लेकर आज इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है वहीं मिर्तक के बड़े भाई ने बताया है कि विक्की वर्मा के द्वारा विश्वास जीतने के बाद मौका देखकर आखिर घटना को अंजाम दे ही दिया*
बाइट सगे भाई
विजुअल फोटो