वरिस्ठ नागरिकों के साथ नशामुक्ति को लेकर हुई विचार गोष्टी।
बुजुर्गों ने रखी अपनी बात, दिए सुझाव।
बागेश्वर।जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का तहसील सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के सचिव जयेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में वरिष्ठजनोंऔर पुलिस अधिकारियों के साथ नशामुक्ति अभियान के लिए सहयोग की अपील की गई। शिविर में वरिस्ठ नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि आज युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धँसते हुए नजर आ रहे हैं। युवा बुरी संगत के चलते गलत दिशा को जा रहे हैं। वही नशे की लत के चलते युवा पीढ़ी अभिवावकों को गुमराह करके बुरी संगत में फंसकर अपने परिजनों को मानसिक और आर्थिक रूप से भी परेशान कर रहे हैं।उन्होंने सभी मौजूद लोगों से समाज में नशे के चलन से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के लिए प्रशासनिक, न्यायिक,स्तर पर सेवा प्राधिकरण को जानकारी देकर नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में आवश्यक सहयोग देते हुए युवाओं को भविष्योन्मुखी रोजगार परक योजनाओं की ओर ले जाने हेतु आवश्यक सुझाव देने की अपील की। इस दौरान मौजूद वरिस्ठ जनों ने विभिन्न प्रकार के नशीले मादक प्रदार्थो के सेवन से बचने के लिए कानून की धाराओं में परिवर्तन की अपील की।वही वरिस्ठ जनों ने कानून मेंइस सम्बंध में कठोर प्रावधान किए जाने की मांग की।वही विभिन्न मामलों में जेल में सजा काट रहे लोगों को नशे के कारोबारियों के साथ सांठगांग करने से वे नशे के कारोबार में महारथ हासिल कर लेते हैं।वही वरिस्ठ व्योवर्द्ध नन्दन गिरी ने नशे की लत में नशे का कारोबार कर करोड़ो के बारे न्यारे होने के पीछे शानोशौकत बनाने वाले को संरक्षण देने वालों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग की।वही सब कुछ जानने के बाद भी पुलिस से ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई नही होने पर नाराजगी जताई।वही रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीमा दफौटी ने नशे की लत को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।वही वरिस्ठ जन मुरलीधर जोशी ने प्रोत्साहन देने के पुलिस केद्वारा कानून के भय के बजाय नैतिक स्तर पर अभिवावकों द्वारा नैतिक मूल्यों के आधार पर विभिन्न समारोहों में इसके खिलाफ मुहिम चलाए जाने से नशे की प्रवर्ति पर रोक लगाए जाने की सलाह दी। नशामुक्ति के खिलाफ वरिस्ठ जनों को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी गई।शिविर में पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी ने चार प्रकार के नशे की जानकारी वरिस्ठ जनों को दी। नशा बर्बादी, युवाओं के लिए महानाशक है ये प्रवर्ति के सिद्धांत पर युवाओं द्वारा अपने अभिवावकों को गुमराह कर बच्चों की पूर्व की रुचियों में बदलाव आने पर इन प्रमुख विन्दुओ पर यदि अभिवावक सजग होकर अपने बच्चों की काउंसलिंग कर बच्चे की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की अपील की गई।वही शिविर में दिलीप सिंह खेतवाल सहित सभी वरिस्ठ नागरिकों ने नशे के खिलाफ आयोजित जागरूकता शिविर में नशे के कारोबार को संरक्षण देने वालों के खिलाफ संलिप्त लोगों के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई। वही शिविर की सराहना कर सहयोग का भरोसा दिया।शिविर में बार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह भंडारीव्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी,इंद्र सिंह भंडारी,इंस्पेक्टर कैलाश सिंह नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल,आदि मौजूद थे। शिविर का संचालन एड गोविन्द बल्लभ जोशी ने किया।