*बाल दिवस के अवसर पर महिला कर्मचारी अपनी मांग को लेकर दीया धरना किया प्रदर्शन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
डॉ कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर बाल दिवस के अवसर पर जनपद से स्कीम वर्कर्स समन्वय समिति के बैनर तले महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा वर्कर सरकारी स्कूल में रसोईया राष्ट्रीय आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मनरेगा के तहत ग्राम सभा की महिला मेट अपनी मांग को लेकर आज गोंडा जिला अधिकारी कार्यालय के सामने टीन सेट के नीचे महिला कर्मचारी इकट्ठा हुई एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जताया विरोध अपनी समस्या को लेकर एक मांग पत्र संगठन के महिला पदाधिकारियों मीनाक्षी खरे संतोषी देवी रानी देवी कांति मोरिया खुशबू सिंह प्रांतीय संरक्षक प्रदीप कुमार तिवारी मंडलीय संयोजक दिलीप शुक्ला के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया ज्ञापन
मीडिया से बात करते हुए स्कीम वर्कर समन्वय समिति के मंडलीय संयोजक दिलीप शुक्ला ने बताया को बताया कि आज 14 नवंबर 2022 बाल दिवस बच्चों को गुब्बारा टॉपिक देख कर उनको सम्मानित किया गया वही अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा वर्कर स्कूल में खाना बनने वाली रसोईया समय से मानदेय नहीं मिला आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व मनरेगा के तहत गांव में महिला मेट को जो दो साल से काम नहीं दिया जा रहा है जो काम किया है उसका मानदेय भुगतान नहीं दिया गया है एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मांग पत्र ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है अगर मांग नहीं मानी गई तो दिसंबर में मंडलीय कार्यालय मंडलायुक्त का करेंगे घेराव
वहीं मनरेगा मेट शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष खुशबू सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम बेलसर ब्लॉक के ग्राम सभा बड़ना पुर में मनरेगा मेट के पद पर मेरी नियुक्ति हुई थी 1 साल हो गया 1 माह में मात्र 14 दिन की मेरी हाजिरी भरी गई है हमारे ग्राम सभा के रोजगार सेवक खुद मोबाइल ऐप हाजिरी भरते थे मनरेगा के तहत काम नहीं कराया जा रहा है जो काम किया उसका भी वेतन नहीं मिला है आज धरना में हम आए हैं
विजुअल
मनरेगा मेट शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष खुशबू सिंह
की बाइट
स्कीम वर्कर समन्वय समिति के मंडलीय संयोजक दिलीप शुक्ला की बाइट