*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*बिजली विभाग कीलापरवाही से युवक का गई जान*
बहराइच रिसिया थाना क्षेत्र मईला मुस्तफा हॉस्पिटल के सामने आमील नाम का व्यक्त माईला रोड के किनारे घर बना रहा था छत पर सरिया उठा रहा था वही ऊपर 11 हजार का लाइन था उस वक्त लाइट मौजूद था 11 हजार लाइन के तार में सरिया छू जाने से आमिल नाम व्यक्त की करीब 11:00 बजे जान चली गई वहीं ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों का आरोप 11 हजार लाइन हटवाने के लिए कई बार कंप्लेन भी दर्ज करवा चुके हैं लेकिन अभी तक तार नहीं हटवाया गया आज एक व्यक्ति का जान चली गई है तार इतना करीब है कि छत पर से छोटे बच्चे भी तार को पकड़ सकते हैं
वही तत्काल रिसिया थाना अध्यक्ष को सूचना दिया गया मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष तत्काल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं वही रिसिया पुलिस जांच में जुटी है ।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*