कर्नलगंज क्षेत्र में विद्युत चोरी कर खेत की सिंचाई करने वालों पर विभाग मेहरबान
जिम्मेदार अधिकारी जानबूझ कर बने मौन
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र में विद्युत चोरी करने वालों पर विभागीय अधिकारी मेहरबान हैं। यहाँ बीते दिन सोमवार को कटिया कनेक्शन जोड़कर बिजली चोरी करके खेत की सिंचाई कर रहे दो लोगों के खेत से विद्युत का मोटर पकड़ा गया था। लेकिन तीस घण्टे से अधिक समय बीतने को है, विभाग के अधिकारी अभी तक कोई कार्यवाही ना करके मौन साधे हुऐ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण ब्लॉक हलधरमऊ के अन्तर्गत ग्राम सिकरी से जुड़ा है। यहां लोग चोरी से कटिया कनेक्शन जोड़कर गन्ने की सिंचाई कर रहे थे। जिसके संबंध में एक व्यक्ति द्वारा इसकी शिकायत सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से अधिकारियों से किया गया। जिस पर विभाग के अधिकारी हरकत में आये और सोमवार को मौके पर पहुंचकर चोरी से गन्ने की सिंचाई कर रहे दो लोगों का मोटर बरामद कर उठा ले गए। लेकिन मंगलवार को दोपहर बाद तक उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई। उक्त मामले में शिकायतकर्ता सहित एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि संबंधित अधिकारी कार्यवाही ना करके मामले को रफा दफा करके मोटर छोड़ने की फिराक में हैं। विद्युत विभाग के अवर अभियंता सूरज ने बताया कि मोटर छोड़ा नही गया है। कार्य की अधिकता के चलते अभी तक कार्यवाही नही की जा सकी है। शीघ्र ही लोगों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।