*पुलिस अधीक्षक म खीरी द्वारा थाना खीरी पर ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा टॉर्च वितरण किया गया*
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना खीरी पर ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी की गयी। जिसमें थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सभी ग्राम चौकीदारों की उपस्थिति रही। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकीदारों को बताया गया कि उनके क्षेत्र में घटित होने वाली अपराधिक गतिविधियो, भूमि विवाद, पूर्व की रंजिश व आगामी त्यौहार से सम्बन्धित कोई सूचना या अन्य किसी भी प्रकार की घटना संबंधित सूचना से तत्काल प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी/ बीट पुलिस अधिकारी को अवगत कराए। जिससे पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त का विधिक निस्तारण किया जा सके। कई बार ऐसा देखा गया है कि छोटी घटनाओं की समय से सूचना हो जाने के कारण व उसके निस्तारण से बड़ी घटनायें होने से रोका जा सकता है। इसके साथ ही शासन द्वारा चौकीदारों को उपलब्ध करायी गई सुविधाओं के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी एवं दैनिक दायित्यों के निर्वहन में सहायता हेतु समस्त चौकीदारों को टॉर्च वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम चौकीदारों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त करके उनके विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।