विकासखंड सिरसिया के अंतर्गत विभूति नाथ मंदिर के प्रांगण में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ।
आठवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिविर के अवसर पर विकासखंड सिरसिया के अंतर्गत विभूति नाथ मंदिर के प्रांगण में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्रा ने पीआर डी जवानों को कराया योगाभ्यास और इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बी बी सी लखनऊ के अशोक पान्डेय मौजूद रहे क्षेत्र के समस्त पीआर डी जवान व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्रा क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी सिरसिया विकासखंड ने बताया कि योग करने से शरीर का और शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है और स्फूर्ति बनी रहती है प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठकर योग प्रत्येक लोगों को करना अनिवार्य है श्रमदान भी किया व वृक्षारोपण भी किया गया इस मौके पर समाज सेवक वरिष्ठ पत्रकार बी बी सी के अशोक पांडेय ने बताया की भारत के हर नागरिक को योगाभ्यास करना जरूरी है क्योंकि योगाभ्यास करने से शरीर में स्फूर्ति रहती है और कोई बीमारी भी नहीं आती है खान-पान की शुद्धता न होने के कारण अधिकतर लोग बीमार रहते हैं इसलिए सूर्योदय के पहले उठकर योगाभ्यास जरूर करें ।