लखीमपुर खीरी

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

 

लखीमपुर खीरी

 

भारत नेपाल सीमा पर जम कर हो रही भारतीय खाद और चीनी की नेपाल को तस्करी

लगातार हो रहे वीडियो वायरल

 

जनपद लखीमपुर खीरी

 

भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे कोतवाली तिकोनियां क्षेत्र से भारत नेपाल सीमा रेखा वन कर वहने वाली मुहाना नदी के तमाम बैध अबैध घाटों से होकर बडे पैमाने पर तस्कर साइकिलों, मोटर साइकिलों, तांगों, ट्रेक्टर ट्रालियों से भारतीय खादें,चीनी की बोरियों साफ्टवेयर व हार्ड वेयर की जम कर तस्करी कर रहे हैं

गत् सप्ताह महीनो खबरें लगने के बाद गौरीफंटा बार्डर के करीब कजरिया घाट पर एस एस बी ने छापा मारकर महज दो घंटो मे ही कयी लाख रुपये की चीनी की बोरियां, भारतीय कपड़े के बंडल, साफ्टवेयर, हार्ड बेयर, 47 सायकिल आदि सामान वरामद कर कजरिया गांव के गुप्त ठिकानो से हो रही तस्करी का भंडाफोड़ किया था पर तिकोनियां क्षेत्र मे जिम्मेदारों को तस्करी दिखाई ही नही देती

जबकि बिना नंबर की सैकड़ो मोटर साइकिल, साइकिल, तांगों और ट्रेक्टर ट्रालियों से प्रति दिन लाखों का अबैध माल निरंतर तस्करी किया जा रहा है

Related posts

Leave a Comment