*दोस्त के साथ गया युवक 3 दिन के बाद इटियाथोक थाना क्षेत्र में मिली युवक शव नहीं दर्ज हुआ मुकदमा एसपी को पीड़ित परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़गांव चौकी इमिलिया गुरदयाल गांव में एक युवक अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से बैठ कर गया शाम तक वापस घर नहीं आया घरवाले काफी खोजबीन किए कहीं पता नहीं चला दोनों लोगों का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था घटना के दूसरे दिन बाद इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर रोड बहलोलपुर के पास झाड़ी सुनसान जगह युवक का शव पड़ा था वहां के लोग ने पुलिस को सूचना दी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लावारिस समझ कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तीसरे दिन मृतक लड़के सनी के बड़े भाई मनोज कुमार कश्यप खोजबीन करते हुए बलरामपुर रोड पर बहलोलपुर पहुंचे लोगों से पूछा तो बताया कि एक लावारिस युवक का शव पड़ा था ।इटियाथोक थाने की पुलिस ले गई । घटनास्थल के बाद थाने पहुंचकर पुलिस से जानकारी मिली पोस्टमार्टम में पहुंचकर युवक का शव पहचान किया गया तो मेरे छोटा भाई सनी कश्यप है और उसके शरीर पर काफी चोट के निशान थे पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार कर दिया गया मृतक लड़के मां सुमित्रा का आरोप है कि मेरा लड़का सनी कश्यप अपने दोस्त संदीप के साथ 15 तारीख दिन में दोपहर 12:00 बजे मोटरसाइकिल से ले गए लौट कर घर नहीं आया मोबाइल पर फोन स्विच ऑफ जा रही थी संदीप के मोबाइल पर फोन किया तभी मोबाइल स्विच ऑफ जा रही थी संदीप के पापा से जाकर पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं लड़का घर नहीं आया है मोबाइल स्विच ऑफ है वह भी गायब है संदीप ही मेरे लड़के सनी को बुला लेकर गए थे मृतक लड़के के पिता रामचंद्र कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारा रामचंद्र नाम है इमिलिया गुरुदयाल के रहने वाले हैं अपने लड़के सनी के दोस्त संदीप पर हत्या करके लाश देखने का लगाया आरोप कि मेरे लड़के सनी को संदीप बुला लेकर 15 तारीख दोपहर के समय 12:00 बजे मोटरसाइकिल से गया था शाम को घर नहीं आया हम लोग काफी खोजबीन किए दूसरे दिन मेरी पत्नी संदीप के घर गई उनके पापा ने बताया कि वह भी घर नहीं आया है मोबाइल स्विच ऑफ है मेरे लड़का का भी मोबाइल स्विच ऑफ है दूसरे दिन काफी खोजबीन की गई मेरा बड़ा लड़का खोजने के लिए निकला बलरामपुर रोड बहलोलपुर तरफ गया एक लोग ने बताया कि एक लावारिस लड़के का शव मिला है इटियाथोक थाने में जाकर पता कीजिए लड़के ने खाने में पता किया तो चप्पल रखा था वहां की पुलिस वालों ने बताया और फोटो दिखाइए वहां से पोस्टमार्टम हाउस गया शव की पहचान की गई सनी है शरीर में काफी चोट के निशान थे हमें शक कि दोस्त ने ही बुला ले कर गए उन्होंने कहीं हत्या तो नहीं कर दी पोस्टमार्टम के बाद लाश को घर लाकर दाह संस्कार किया गया कल एसपी को प्रार्थना पत्र दिया हमारा अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है हमारे प्रार्थना पत्र पर एसपी ने सीओ सदर को जांच सौंपी है सीओ के यहां बयान देने हमारी पत्नी हमारा बड़ा लड़का हम गए थे
विजुअल
*मृतक लड़के की मां सुमित्रा की बाइट*
*मृतक लड़के के पिता रामचंद्र की बाइट*