*बलहा विधायक सरोज सोनकर के अथक प्रयास से मिहींपुरवा को मिला बी एल एस एंबुलेंस सेवा*
बलहा विधायक सरोज सोनकर के अथक प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहीं पुरवा को मिले बी एल एस एंबुलेंस सेवा
आज दिनांक 28/08/2022 दिन रविवार को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मिहीं पुरवा में बी एल एस एंबुलेंस की सेवा बलहा विधायक सरोज सोनकर एवं उनके प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि इस एंबुलेंस की सेवा से आम जनमानस को काफी सुविधा मिलेगी या एक मिनी आईसीयू की तरह है जिसमें ऑक्सीजन एवं प्राथमिक चिकित्सा हेतु सुविधाएं रहेगी यह 108 व 112 से भिन्न है इसकी बुकिंग हेतु आप दुर्गेश मोबाइल नंबर 9451 9777 डॉ अरविंद कटियार 9452 9970 45 पर संपर्क कर सकते हैं जिसकी सेवा राशि 10कि.मी./ली.डीजल मरीज को वहन करना होगा जो सुविधा चिकित्सा के दृष्टिकोण से वंचित है बुकिंग संबंधी समस्या हेतु आप सीधे सीएससी अधीक्षक डॉ रोहित कुमार मोबाइल नंबर 9258137111 से संपर्क कर सकते है।
**रिपोर्ट सुमन राय*