*विधायक ने यात्री प्रतिक्षालय व स्मृति द्वार का किया लोकार्पण*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोण्डा। जयप्रभा ग्राम जानकीनगर में नवनिर्मित यात्री प्रतिक्षालय का शनिवार को क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी के द्वारा लोकार्पण कर यात्रियों की सेवा में समर्पित किया। इसके साथ ही कस्बे में बने भारत रत्न नानाजी देशमुख स्मृति द्वार का भी लोकार्पण किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर बम-बम, विद्याभूषण दिवेदी, रामकृष्ण तिवारी, मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, रामानंद तिवारी,अजय राठौर, प्रधान ओमप्रकाश तिवारी, प्रधान दीप नारायण तिवारी, अश्वनी मिश्रा, कपिलेश्वर शुक्ला, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए जनपद सहित मेहनौन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा रही है। क्षेत्र में इटियाथोक से खरगूपुर, खरगूपुर बाजार से आर्य नगर, नौव्वागांव गांव से तिर्रेमनोरमा होते हुए आर्य नगर, खरगूपुर थाने से कस्बा होते हुए इकौना बाजार सहित कई सड़कों का निर्माण करा कर लोगों के आवागमन को सुगम बनाया गया है। इसी कड़ी में सरकार के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के इटियाथोक, खरगूपुर, धानेपुर, भवानीपुर उपाध्याय व महाराजगंज बाजार सहित अन्य स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है। उक्त यात्री प्रतिक्षालय पर सरकारी व प्राइवेट बसें रुकेंगी और प्रतीक्षारत यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचायेगी।