गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में पलटी,चालक की हुई मौत
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद भेजा पोस्टमार्टम ।
कर्नलगंज। थाना क्षेत्र परसपुर के अन्तर्गत परसपुर- कर्नलगंज मार्ग पर पचईपुरवा के पास हुए हादसे में गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नाले मे पलट गई। जिसमें डूबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वहीं मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम चरसड़ी निवासी गुल्ले यादव पुत्र ननकऊ यादव गुरुवार की शाम को ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ चीनी मिल के लिए जा रहा था। वहीं परसपुर कर्नलगंज मार्ग पर पचईपुरवा गांव के पास अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ककरहिया नाले में गिरकर पलट गई। जिसमे गुल्ले यादव के गन्ने के नीचे दब जाने की वजह से पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक हादसे को देखकर ग्रामीण हरिशंकर पांडेय ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचकर उसे बचाने के प्रयास में जुट गये लेकिन गुल्ले यादव के गन्ने से दबे होने के कारण सभी असफल रहे। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर संतोष कुमार सरोज ने बताया कि शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है ।