*मंदिर पर अवैध कब्जे की शिकायत का राजस्व टीम ने लिया जायजा*

*मंदिर पर अवैध कब्जे की शिकायत का राजस्व टीम ने लिया जायजा*

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक, गोण्डा। ब्लॉक क्षेत्र के सरकांड गांव के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व एसडीएम गोण्डा को शिकायती पत्र देकर गांव स्थित दुर्गा मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने व नियमित पूजा पाठ की व्यवस्था कराने की मांग की गई थी। मामले में एसडीएम सदर के निर्देश पर शनिवार को राजस्व टीम ने गांव पहुंचकर मंदिर परिसर का जायजा लिया तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। पूर्व प्रधान देवेंद्र पांडे ने बताया कि दुर्गा मंदिर का निर्माण कार्य बाबा विशाल मणि की देखरेख में ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया था। बाबा विशाल मणि के निधन के बाद चचेरे भाई कमल किशोर व उनके परिवार के लोग मंदिर पर अपना आधिपत्य जमा लिए है और भंडार कक्ष सहित आगंतुक कक्ष में भूसा कंडा व रेता भर दिऐं है। मंदिर परिसर की खाली पड़ी जमीन पर खेती किसानी कर रहे हैं। मुख्य गेट पर अक्सर ताला लटकता रहता है जिससे गांव सहित क्षेत्र के लोगों को पूजा अर्चना करने में कठिनाई होती है। इसी को लेकर ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी। जिसकी जांच नायब तहसीलदार खरगूपुर व हल्का लेखपाल संजय पांडे के द्वारा शनिवार को की गई ।अवधेश पांडे, कमलनयन, बृजेंद्र कुमार, समयदीन, सूरज लाल रामसेवक, प्रधान भड़काऊ सिंह व प्रधान बड़े लाल सहित गांव के अन्य लोगों ने मंदिर का निर्माण कार्य चंदे के पैसे से कराने की बात कही और अपील किया कि मंदिर परिसर में कमल किशोर के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवा कर कमेटी का गठन कराया जाए और पुजारी की नियुक्ति कर नियमित पूजा पाठ की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। वही मंदिर की देखरेख कर रहे कमल किशोर ने व्यक्तिगत खर्च से मंदिर निर्माण कराने व कमेटी गठित होने की बात कही।

Related posts

Leave a Comment