*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*
*संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के सप्तम दिवस के मौके पर पहुंचे*
########################
*गोसाईगंज विधानसभा के पूर्व विधायक, विकास पुरुष इन्द्र प्रताप खब्बू तिवारी*
========================
*जहां पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली वहीं अयोध्या से चलकर आए व्यास के जी रूप में आचार्य सुरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने आशीर्वाद की कामना की*
*हैरिंग्टनगंज मोतीगंज*
””””””””””””””””””””””””””””””
बताते चलें कि मनोकामना सिद्ध पीठ त्यागी बाबा जयराम दास की तपोभूमि सिद्ध आश्रम हनुमंत नगर मोतीगंज में स्थित है।
वही अमृतवाणी श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य जजमान उदय भान सिंह,डॉक्टर अनूप चंद्र पांडे,शिव शंकर पाठक जी,महंत के रूप में हरिराम दास जी महाराज व दिव्यानंद शास्त्री जी व अन्य संत गण
जोकि यह मनोकामना सिद्ध पीठ बहुत ही पुराना है, जहां पर लोगों का कहना है कि यहां पर मांगी गई मन्नते अवश्य पूर्ण होती हैं, यही ही नहीं वर्ष भर में दो बार दूर दूर से आए ऋषि मुनियों के द्वारा अनुष्ठान व कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता है। जहां पर क्षेत्रवासियों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है। यही ही नहीं आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्रवासियों का जलाभिषेक करने का लगा रहता है तांता
वही विधायक के आगमन पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समाजसेवी राजमणि तिवारी,राकेश पांडे (रिंकू) राकेश पांडे,पंकज पांडे,बाबूराम पांडे,सरजू दूबे,शैलेंद्र तिवारी,मंचन मिश्रा,संजय दुबे,शिवकुमार तिवारी, हरि प्रकाश पांडे,वेद प्रकाश पांडे व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में रहे मौजूद
*ब्यूरो रिपोर्ट*