*गौवंश का वध करने व मांस बेचने का आरोपी गिरफ्तार*

*गौवंश का वध करने व मांस बेचने का आरोपी गिरफ्तार*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, स्थानीय पुलिस के हाथो लगी बड़ी सफलता गौवंश का वध कर मांस बेचने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे मौके से दो गौवंश, एक अदत जानवर काटने का ठीहा, धारदार चाकू तथा 330 टेबलेट प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी हमराह पुलिसकर्मियों के साथ रविवार को रात्रि गश्त पर निकले हुए थे तभी मुखबिर खास के द्वारा एकडंगा बैजपुर गांव के बाहर स्थित सरयू नहर पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोवंश ले जाने की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोवंश का वध करते हुए एकडंगा बैजपुर गांव निवासी गुलाम रसूल पुत्र अली अहमद को गिरफ्तार कर लिया तथा मौके से वध हेतु लाए गए दो गौवंश, एक अदत जानवर काटने का ठीहा, एक अदत धारदार चाकू व 330 टेबलेट प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की। आरोपित के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के उपरांत माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

Related posts

Leave a Comment