हैंडपंप खराब होने से स्वच्छ जलापूर्ति बाधित,लोग बेहाल
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बीडीओ कर्नलगंज से की शिकायत
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम बसेरिया में खराब हैंडपंप के संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य की शिकायत पर बीडीओ ने तत्काल हैंडपंप सही कराकर अवगत कराने का निर्देश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम बसेरिया से जुड़ा है। यहां के क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबचन ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि रामदिवाकर, औतार, भुसैली, राम चरन, वारिस खां व पप्पू के घर के पास स्थापित इंडिया मार्का हैण्डपंप खराब है। जिससे ग्रामीणों को पीने के लिये स्वच्छ जल मुहैया नही हो रहा है। उन्होंने हैंडपम्प मरम्मत कराने की मांग की है। इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। सचिव को हैण्डपम्प की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है ।