*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जे एस पी महाविद्यालय कसया कला में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।* 

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जे एस पी महाविद्यालय कसया कला में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।*

जयप्रकाश वर्मा

सोनभद्र।

*जे एस पी महाविद्यालय कसया कला, सोनभद्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डॉ०) संजय कुमार सिंह जी के कुशल दिशा निर्देशन में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रतन लाल सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स-रेंजर्स , मिशन शक्ति, आजादी का अमृत महोत्सव व महाविद्यालय के अन्य सभी विभागों के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज दिनाँक:- 21 जून 2022 को प्रातः 7 बजे से महाविद्यालय के प्रांगण में भव्य योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी, सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई ,इन्द्र प्रताप बीटीसी कॉलेज,जे एस पी महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं के साथ-साथ, सोनभद्र जनपद के अन्य कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी योग और प्राणायाम के गुर सीखे ।*

 

*कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ०)संजय कुमार सिंह ने सभी के साथ पूरी तन्मयता से योग किया तथा मानव जीवन के लिए योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। योग प्रशिक्षक अभिमन्यू सिंह जी व जी एम सिंह (गवर्नमेंट) ने बच्चों को सुखासन, पद्मासन, वज्रासन, ताड़ासन , चन्द्रासन , उत्कट आसन , त्रिकोणासन , वृक्षआसन , सूर्यनमस्कार , कपालभांति, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, सर्वांगासन, पवनमुक्त आसन, शवासन इत्यादि सिखाया। बसावन राम जी ने योग और उससे होने वाले लाभो के बारे में भी सभी का ज्ञान वर्धन किया। एन. सी. सी. के ए. एन. ओ. डॉ. रतन लाल सिंह ने युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ मुकेश कुमार मिश्रा ने इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए योग को आवश्यक बताते हुए योगासनो के लाभ एवम योगासन करते समय रखी जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला। योग प्रशिक्षिका श्रीमती गीता मौर्य जी, एवं योग प्रशिक्षक जयप्रकाश वर्मा ने भी योगाभ्यास कर रहे छात्र-छात्राओंओं को बड़े ही सरल एवम रुचिकर विधियों से योगासनों का अभ्यास कराया।*

 

*योगाभ्यास के कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ०रतन लाल सिंह द्वारा किया गया। एन . एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मुकेश कुमार मिश्रा ने योग पर परिचर्चा किया । एन. एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किय पारस सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अधीक्षक सत्य प्रकाश गौतम, सरदार बल्लभ भाई पटेल आईटीआई के अधीक्षक दिलीप पटेल ,इंद्र प्रताप बीटीसी कालेज के अधीक्षक जीएम सिंह, जेएसपी महाविद्यालय के अधीक्षक अभिमन्यु सिंह के साथ योगाभ्यास किया।*

 

*इस अवसर पर सभी संस्थान के दिलीप कुमार, इंद्रेश यादव, राजमणि ,मनीष कुमार, मकसूदन , अध्यापक और कर्मचारी के इत्यादि सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।*

Related posts

Leave a Comment