*धूम्रपान निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
गोंड। बुधवार को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआ गोण्डा में धूम्रपान निषेध दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत धूम्रपान निषेध जागरूकता विषय पर रैली निकाली गईं ततपश्चात् सभी प्रशिक्षुओ के बिच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ततपश्चात् डी0एल0एड0 प्रशिक्षु साक्षी त्रिपाठी और टीम के द्वारा धूम्रपान विषय पर नुककड़ नाटक प्रस्तुत किया गया ततपश्चात् प्रशिक्षु उमाशंकर मिश्र, ईश्वर्य कृष्ण शुक्ला, कविता तिवारी व अन्य प्रशिक्षुओ ने धूम्रपान व नशा उन्मूलन विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये इस कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता ओमकारनाथ गुप्ता ने मंच का संचालन किया डायट प्रवक्ता हरेंद्र कुमार व अमित कुमार मिश्र ने संयोजक की भूमिका का निर्वहन किया इस कार्यक्रम में डायट के प्रवक्ता डॉ रामतेज वर्मा, संदीप कुमार, डॉ संतोष यादव, डॉ सौमित्र सिंह, रेनू राव, गणेश कुमार मोहम्मद शरीफ, ओंकार चौधरी, ज्ञान बहादुर व समस्त डी0एल0एड0प्रशिक्षु उपस्थित रहे l