झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 14 वर्षीय किशोरी की हुई मौत मचा कोहराम

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 14 वर्षीय किशोरी की हुई मौत
मचा कोहराम

जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्राम गडदरवा में एक 14 वर्षीय किशोरी पुष्पा कुमारी जिसे 2 दिनों से बुखार आ रहा था जिसका इलाज गांव के ही एक झोलाछाप विजय गुप्ता नामक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा था शाम होते ही किशोरी की हालत बिगड़ने लगी और वह अचेत अवस्था में हो गई यह देख परिजनों ने आनन-फानन में डायल 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर 6:15 बजे भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक ने किशोरी की नब्ज टटोलने की कोशिश की तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी चिकित्सक ने बताया कि किशोरी की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उसकी इलाज करने से पहले ही मौत हो चुकी थी परिजनों ने बताया कि झोलाछाप के यहां दवा इलाज चल रहा जिसकी दवा खिलाने से किशोरी की हालत पूरी तरह से बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई वहीं परिजनों ने किशोरी की मौत के बाद ऐसे झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया और रोते हुए शव को अपने घर पीएम ना कराने को करते हुए लेकर चले गए।

(बाइट )मृतिका की मां एवं नानी

स्लग:-
झोलाछाप चिकित्सक ने किशोरी की ले ली जान

दुद्धी विकासखंड के ग्राम गडदरवा का पूरा मामला

किशोरी की मौत से परिजनों मचा कोहराम

झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की किया मांग

Related posts

Leave a Comment