कसया खुर्द गांव में अमृत सरोवर का किया गया शुभारंभ

कसया खुर्द गांव में अमृत सरोवर का किया गया शुभारंभ

 

13.50 लाख की लागत से होगा तालाब का सुन्दरी करण

जयप्रकाश वर्मा

कर्मा,सोनभद्र ।

 

कर्मा ब्लाक अंतर्गत कसया खुर्द गांव के तालाब के सुन्दरी करण के लिए 13.50 लाख रुपए लागत से बनने वाले अमृत सरोवर को मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को पूजन अर्चन के बाद खुदाई कार्य का शुभारंभ किया गया।

अमृत सरोवर का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम् पूर्व बीडीसी राजेश कुमार मिश्र, एवम् हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र द्वारा फावड़े से तालाब की खुदाई कर किया गया। इस मौके पर रमाकांत मिश्र, विनोद कुमार मिश्र, गुलाब प्रसाद, अनन्त राम,बंधु,तेजबली, जानकी देवी,पुनवसिया,जोखनी, प्रमोद कुमार गुलजारी, धर्मेश कुमार, राजन, लालू, के साथ रोजगार सेवक मेराज अहमद, तकनीकी सहायक राजमुनी पाठक सफाई कर्मी बृजेश सिंह, मानिक चंद, महेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।रोजगार सेवक मेराज अहमद ने बताया कि अभी कसया खुर्द अमृत सरोवर के लिए 13.50 लाख रुपए पास हो चुका है,आवश्यकता पड़ने पर और धन की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर के लिए सुंदरी करण जिसमे तालाब के किनारे इंटर लाकिंग रास्ता, सीढ़ी, बैठने के लिए बेंच, ध्वजा रोहन के लिए चबूतरा आदि का निर्माण शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment