Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
हरिद्वार। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का युवाओं द्वारा किये जा रहे विरोध पर योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अग्नीपथ पर नहीं योग पथ पर चले, जो योग पथ पर चलकर विरोध भी करता है तो वे अहिंसक विरोध करते हैं। उन्होंने कहा है कि जो युवा अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं उन्हें हिंसक विरोध नहीं करना चाहिए, अगर उन्हें विरोध करना भी है तो युवा अहिंसक विरोध करें, उन्होंने कहा कि देश में अहिंसक धर्म, अहिंसक राजनीति, अहिंसक व्यापार और टीवी चैनलों में अहिंसक एंकर होने चाहिए, सभी अग्निपथ पर ना चलकर योगपथ पर चलें, उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि सेवा चाहे 01 साल की हो या 04 साल की, सेवा जो भी मिले उसको करना चाहिए, युवाओं को धीरज रखने की आवश्यकता है सभी के विचार आ गए हैं सरकार इसका जरूर समाधान निकालेगी, जो भी संशोधन की आवश्यकता होगी सरकार उसमें करने जा रही है। सरकारी संपत्ति को आग लगा देने से यह देश का ही नुकसान है देश के युवा अहिंसक आंदोलन से बचें और धीरज रखें, योग गुरु बाबा रामदेव ने 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले पूर्व अभ्यास के दौरान सोमवार को यह बात कही।