सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के विरोध के देखते हुए करमा पुलिस व पीएसी ने बसों व लारियों की ली तलाशी
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा। सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध व प्रदर्शन को देखते हुए करमा पुलिस ने पीएसी बल के स्थानीय कस्बे में एहतियात बरतते हुए रोडवेज व प्राईवेट बसों की सघन चेकिंग किया। इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में सेना में अग्निवीर की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की आड़ में उपद्रवियों व अराजकत तत्वों द्वारा देश की संपत्ति को नुकसान पहुचाने व तोड़ फोड़ की जो तस्वीर सामने आयी है उसके मद्देनजर आज थानाध्यक्ष करमा राजेश कुमार सिंह ने एहतियातन पीएसी बल के साथ स्थानीय कस्बे में फुटमार्च किया साथ ही रोडवेज व प्राइवेट बसों को चेक किया गया।