महाभारत के युद्ध में शीश
दान देकर बने शीश के दानी बाबा श्याम
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
:-श्री श्याम मंदिर में अखंड ज्योत पाठ में बाबा के जीवन की संपूर्ण लीलाओं का मंचन करते कलाकार
गोंडा 4 नवंबर। तीन दिवसीय श्री श्याम जयंती महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 11 से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। कोलकाता से पधारे पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया जी व्यास गद्दी पर बैठकर अपने साथी कलाकारों के साथ पाठ एवं नृत्य नाटिका के माध्यम से बाबा श्याम की जन्म से लेकर शीश के दान की संपूर्ण लीला का सरल भाषा में वर्णन किया सुमधुर वाणी के धनी श्री सुल्तानिया जी बीच-बीच में भावपूर्ण भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे थे श्याम नाम के बावरे प्रेमी झूम कर नाच कर मस्ती में सराबोर थे उन्होंने बताया कि जब वीर बर्बरीक ने मात्र 14 वर्ष की उम्र में अपनी माता अहिलवती से महाभारत के युद्ध में जाने की इच्छा प्रकट की तो यह सुनकर मां की आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी। पुत्र की जिद्द से विवश मां ने किसी प्रकार जाने की मंजूरी दी और फिर भगवान कृष्ण ने वीर बालक से शीश का दान मांग कर यह वरदान दिया कि कलयुग में तुम घर-घर में पूजे जाओगे और हारे का साथ निभाओगे ।
मंदिर के प्रांगण को फूलों गुब्बारों से सजाया गया है । ”अपने भगत की आंख में आंसू देख ना पाते हैं कन्हैया दौड़े आते हैं,.. भजन के साथ सभी श्रोताओं की आंखें नम थी इस कार्यक्रम में विमलेश सिंघल एवं प्रेमलता सिंघल ने मुख्य यजमान रहें। ”रंग गुब्बारों से मंडप सजाया है मिश्री मावे का एक केक मंगाया है इसको चखेगा श्याम तू हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू… भजन के माध्यम से केक काटकर जन्मोत्सव पर्व मनाया गया भजनों की धमाल फूलों की होली हुईं जिसमें भक्तों ने भजनों पर खूब मस्ती की । कार्यक्रम में समापन पर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ । प्रबंधक गोविंद जालूका ने बताया के आयोजन के अंतिम दिन कल शनिवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर विशाल भंडारा का आयोजित किया जाएगा। जिसमें खाटू वाले का प्रिय व्यंजन दाल चूरमा खीर का प्रसाद वितरित होगा ट्रस्ट के मंत्री सुरेश भाव सिंह का ने आयोजन को सफल बनाने में गोंडा की धर्म से जुड़ी संस्थाओं एवं बाबा के प्रेमियों से प्राप्त सहयोग का आभार प्रकट करते हुए बताया कि गोंडा में श्याम बाबा का भंडारा विगत लगभग 50 वर्षों से हो रहा है इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित द्वारिका प्रसाद पाठक ,पंकज मोदी ,नितेश मित्तल ,विशाल अग्रवाल सभासद, मुकेश नाहरिया, उत्कर्ष सिंघल ,हर्षित गोयल, आशुतोष सिंघल ,अंशुमान अग्रवाल, रेनू सिंघल ,प्रीति भावसिंहका ,शिखा सिंघल,सरोज गर्ग, पीयूष भावसिंहका ,सुमित अग्रवाल,शिवम अग्रवाल, आशीष भावसिंहका ,आलोक भावसिंहका,दीपक अग्रवाल सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहे।