बाबा रघुनाथ दास मन्दिर पर रामलीला का हुआ आयोजन
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
गोंडा तहसील तरबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा चिवराहा पूरे बाज बाबा रघुनाथ दास मंदिर पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है मंचन कलाकार द्वारा धनुष यज्ञ सीता स्वयंवर का रामलीला मंचन किया गया वहीं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा रामलीला का कार्यक्रम कराया जाता है और यही नहीं वहां मेले में गरीब असहाय 7 कन्याओं का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया जाएगा ।