*गोमती नदी में मासूम के गिरने का मामला*
18 घंटों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद बच्चे को नही ढूंढ पाई sdrf
प्रशासन के देर से पहुंचने से परिवार के साथ नाराज़ स्थानीय लोग
परिवार के साथ स्थानीय लोग धरने पर बैठे, ADM ने पहुंच कर दिया आश्वासन
रात हो जाने पर sdrf ने रोका था सर्च ऑपरेशन, सुबह तड़के फिर से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
Sdrf की टीम के साथ स्थानीय गोताखोरो की मदद से बच्चे की तलाश जारी
9 साल के मासूम को डूबे बीत चुके हैं लगभग 18 से अधिक घंटे।।