हाथरस: कैलोरा चौराहे के निकट बाइक व ट्रक की टक्कर में पति की मौत पत्नी गंभीर घायल
आपको बतादे कि हाथरस के थाना हाथरस जक्शन क्षेत्र कैलोरा चौराहे के निकट मोटरसाइकिल व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में टीचर पति-पत्नी गंभीर रूप से हुए घायल मास्टर सचेंद्र उर्फ भूरा, पत्नी ललिता सिदामई निवासी थाना हसायन के रहने वाले हैं हाथरस महादेव कॉलोनी के सामने कॉलोनी में रहते थे वहां से रोजाना सीदामई में टीचर सचेंद्र और ललिता ज्ञानपुर हसायन में टीचर के पद पर तैनात थे यह रोजाना हाथरस से ड्यूटी करने आते थे आज हाथरस से ड्यूटी करने आ रहे थे तभी रास्ते में कैलोरा चौराहे के निकट ट्रक से एक्सीडेंट हो गया और सचेंद्र उर्फ भूरा की मौके पर ही मौत हो गई महिला गंभीर रूप से घायल जिसको उपचार के लिए हाथरस अस्पताल भेज दिया गया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
हाथरस से संवाददाता अर्जुन सिंह