@Abhishek Verma
लखीमपुर खीरी छुट्टा अन्न पशुओं से परेशान कई गांव वालों ने अपने-अपने गांवों से छुट्टा जानवरों को हाँककर सरकार द्वारा बनवाए गए बाड़े में किया बंद ।
एक ग्रामीण में नाम का खुलासा न करने की शर्त पर बताया कि मौके पर पहुंचे करीब 50 से 80 हजार की पगार पाने वाले एक सरकारी शख्स ने कहा कि इन जानवरों के “चारे” के लिए सभी ग्रामीण 500₹-500₹ की दें आर्थिक मदद ये सुनकर पशोपेश में पड़ गए 5-6 हजार कमाने वाले ग्रामीण “बेचारे” ।
सरकार बेजुबान जानवरों के नाम पर एनजीओ बनाकर, गौशालाओं की जमीन पर बनी दुकानों से प्रतिमाह हो रही हजारों लाखों की कमाई से मौज काटने वालों को चिन्हित कर उनसे ले आर्थिक मदद ।