देवेन्द्रकुमार तहसील गोला रिपोर्टर लखीमपुर खीरी
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गोविंदा पुर ग्राम भूपपुरवा में
आज परसराम पुत्र पुतू लाल प्रदीप पुत्र परसराम चक्कर पाल पुत्र परसराम गन्ने की गुड़ाई कर रहे थे तभी अचानक नाग देवता निकल पड़े तब किसान नाग देवता को
देखकर कुछ लोगों से और बताया फिर वहां देखने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई और फिर सभी भक्तों ने नाग देवता के दर्शन किए और उनको दूध भी पिलाया गया हम आपको बता दें कि गर्मी ज्यादा होने के
कारण इस समय जीव जंतु पानी की तलाश में बाहर निकल रहे हैं यही कारण है नाग देवता को निकलने का और वह और वह पानी को इधर-उधर ढूंढ रहे हैं जिससे वह खेतों में दिखाई पड़ते हैं देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट लखीमपुर खीरी