*लखनऊ के थाना अमीनाबाद*
चौकी मोलवीगज चौराहे पर लखनऊ कमिशनर के आदेशों के अनुसार चलाया गया चैकिंग अभियान जहां पुलिस अपराधियो की दर पकड़ कर रही वहीं लोग अपराध को बढ़ावा दे रहे इन सब बातो। को मद्देनजर रखते हुए।
हर चौराहे पर लगाया जा रहा है चैकिंग अभियान बिना कागज बिना हैल्मेट तीन सवारी बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियों के लोगों का भी किया जा रहा है चलान और दी जा रही है हिदायत अपनी गाड़ी के सारे कागजात और हैल्मेट लगाकर चलने की दी नसीहत ,।
लखनऊ अमीनाबाद के मेहनती पुलिस आफिसर मौके पर अपनी ड्यूटी अपनी यूनी फार्म का फर्ज निभाते हुए आए,,।
।
लखनऊ से नबी अहमद इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल