Lucknow…..
नाका और BKT में एक ही गिरोह ने दिया लूट की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम।
पहले नाका में व्यापारी को और फिर BKT में टिंबर कारोबारी को बनाया अपना शिकार।
पुलिस का फर्जी आईकार्ड बना गिरोह के सदस्यों ने दो अलग-अलग इलाकों में सनसनीखेज लूटकांड को दिया अंजाम।
कमिश्नरेट पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे के अंदर किया सनसनीखेज लूटकांडों का खुलासा।
JCP क्राइम आकाश कुल्हारी के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने गिरोह का पर्दाफाश कर 7 लोगों को किया गिरफतार।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 23 लाख 55 हजार रुपए, वारदात में इस्तेमाल एक कार, एक पिस्टल व 15 कारतूस समेत पुलिस का फर्जी आईकार्ड समेत अन्य सामान बरामद।
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल से ब्यूरो नबी अहमद अतुल साहू की रिपोर्ट