विदेशी शराब विक्रेता को जान से मारने की दी जा रही धमकी

विदेशी शराब विक्रेता को जान से मारने की दी जा रही धमकी

 

बहराइच थाना हरदी क्षेत्र अंतर्गत एक शराबी का जुनून इस कदर बढ़ गया कि उसने शराब विक्रेता को ईंट उठा कर मारने हेतु दौड़ाया पहले लात घूंसों से की पिटाई पड़ोसी दुकानदारों ने बचाई जान प्रकरण कुछ इस तरह है पहले उसने अपना मोबाइल दुकानदार से 70 रुपये में गिरवी रखने की बात कही दुकानदार ने मना कर दिया बस क्या था हो गए साहब आग बबूला और शुरू कर दीं फिल्मी अंदाज मेंअपनी बात तुम्हे जिंदा गाड़ दूंगा लाश का पता नही चलेगा वगैरह वगैरह विक्रेता ने न्याय हेतु विवादी ननके पुत्र सिमरन, बालकराम निवासी सिटकिहा हरदी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

विक्रेता दीपक गोस्वामी पुत्र कृपाराम गोस्वामी निवासी लौकाही थाना हुजूरपुर के हैं।

Related posts

Leave a Comment