लखीमपुर खीरी गोला मैलानी

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

लखीमपुर खीरी गोला मैलानी

 

अग्निपथ योजना के विरोध के चलते सीओ और एसडीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

 

 

 

लखीमपुर खीरी गोला मैलानी

 

 

देश में हो रहे केंद्रीय अग्निपथ योजना के विरोध के चलते मैलानी में भी पुलिस अलर्ट मोड पर रही।जिन इलाकों से होकर ट्रेन निकलती है,उन क्षेत्रों में पुलिस ने रेलवे ट्रैक की निगरानी की।

मैलानी में उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह,सीओ राजेश कुमार,कोतवाल रामलखन पटेल,जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। रेलवे ट्रैक जाम न हो सके,इसके लिए अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात की।अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों में तोड़फोड़ एवं रेलवे ट्रैक उखाड़ने जैसी घटनाएं हुई हैं,जिनकों देखते हुए प्रशासन सतर्क है।रेलवे स्टेशन पर मौजूद तमाम लोगों से पूछताछ के साथ-साथ उनकी तलाशी भी ली गयी।उन्होंने स्टेशन मास्टर से ट्रेनों के आवागमन को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी भी जुटाई। रेलवे ट्रैक पर कोई विरोध प्रदर्शन न हो सके,इसके लिए रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।सीओ राजेश कुमार ने कहा कि जो भी व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगा,उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।

इस दौरान मैलानी जंक्शन जीआरपी चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह,रेलवे सुरक्षा बल उपनिरीक्षक छेदीलाल एवं रामनरेश सहित थाना मैलानी का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।

Related posts

Leave a Comment